मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 13, 2024 4:26 अपराह्न

printer

प्रदेश में आज आदिवासी बहुल मालवा निर्माण क्षेत्र में फैली आठ सीटों में मतदान हो रहा है

प्रदेश में आज आदिवासी बहुल मालवा निर्माण क्षेत्र में फैली आठ सीटों में मतदान हो रहा है। यह आठ संसदीय सीटें 64 विधानसभा क्षेत्रों और 16 जिलों में फैली हैं। खास बात यह है कि आठ में से पांच सीटें आरक्षित हैं इसलिए इन सीटों पर 50 लाख से ज्यादा आदिवासी वोट निर्णायक भूमिका में है।

प्रदेश में चौथे चरण की आठ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के लिये 79 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिसमें 74 पुरूष और 5 महिला उम्मीदवार है। सबसे अधिक 14 उम्मीदवार इंदौर में और सबसे कम 5 प्रत्याशी खरगौन में है। इस चरण के कुछ खास उम्मीदवारों में इंदौर से मौजूदा सांसद शंकर लालवानी, रतलाम से कांतिलाल भूरिया, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटील, खरगौन से गजेन्द्र सिंह पटेल,मंदसौर से सुधीर गुप्ता, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी और राजेन्द्र मालवीय शामिल हैं।

चौथे चरण के आठ संसदीय क्षेत्रों में कुल 1 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 18 हजार मतदान केन्द्र बनायें गये। मतदाताओं में करीब 82 लाख 48 हजार पुरुष, 81 लाख 22 हजार महिला और 388 मतदाता थर्ड जेंडर के थे. इस चरण में 18 से 29 साल के करीब 45 लाख मतदाताओं की भूमिका अहम् मानी जा रही है