मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 13, 2024 6:09 अपराह्न

printer

प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर

प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदेश में चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए लगातार संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इस बीच, चुनाव तैयारियों को लेकर टिहरी में गढ़वाल पुलिस महानिरीक्षक करण सिंह नगन्याल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को बॉर्डर पर चेकिंग के निर्देश दिए। अल्मोड़ा जिले में चुनाव के मद्देनजर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की संयुक्त टीम चेकिंग अभियान चला रही है। आज पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर वाहनों की तलाशी ली। साथ ही जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए बाइक रैली निकाली गई। उधर, चमोली जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में पोलिंग कार्मिकों का पहले चरण का रेंडमाइजेशन किया गया। सॉफ्टवेयर रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में शामिल 3 हजार 644 कार्मिकों में से 3 हजार 429 कार्मिकों का चयन किया गया। गौरतलब है कि जिले की तीनों विधानसभा में कुल 5 सौ 92 मतदेय स्थल बनाए गए है। जिसमें बद्रीनाथ विधानसभा में 210, कर्णप्रयाग विधानसभा में 179 और थराली विधानसभा में 203 मतदेय स्थल शामिल है।