प्रदेश में आगामी दिसंबर माह में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने ढाई लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। इसके लिए राज्य सरकार देश-विदेश के उद्योगपतियों के साथ बैठकें कर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है। वहीं, बीते दिनों दिल्ली में हुए सम्मेलन के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में देश के कई नामी उद्योग घरानों ने राज्य में निवेश की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए। इसी कड़ी में महिंद्रा ग्रुप ने सरकार के साथ 1000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। महिंद्रा ग्रुप के इस निवेश से राज्य में हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। वहीं महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने प्रदेश में निवेश के संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर कि होम इज वेयर द हार्ट इज।
News On AIR | सितम्बर 25, 2023 6:13 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
प्रदेश में आगामी दिसंबर माह में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा
