प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं को परखने और सुधारने के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने “बैणियां संवाद“ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस पहल के तहत श्रीमती आर्या, वीडियो कॉल के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और बच्चों से संवाद कर रही हैं। कार्यक्रम की पहली कड़ी में उन्होंने अपने कैंप कार्यालय से वीडियो कॉल पर बागेश्वर जिले के माजियाखेत आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री गीता और उत्तरकाशी के नकोट केंद्र पर काम कर रही कार्यकत्री तारा के साथ बातचीत की। साथ ही वीडियो कॉल पर ही केंद्र की किचन आदि का निरीक्षण भी किया और आंगनबाड़ी कार्यकत्री से सुधार के लिए उनके सुझाव भी मांगे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से भी एक-एक कर वीडियो कॉल पर बातचीत की। बच्चों ने उन्हें मिलने वाले खाने व पढ़ाई लिखाई के बारे में मंत्री को सीधे जानकारी दी। मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि यह कार्यक्रम समय-समय पर नियमित रूप से चलाया जाएगा। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को यह जानकारी नहीं होगी कि किस दिन किसके पास वीडियो कॉल जाएगा।