नवम्बर 2, 2024 9:13 अपराह्न

printer

प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत

प्रदेश में आज अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई और 18 से अधिक लोग घायल हो गये। आज सुबह बिजनौर में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसा एक कार के खम्बे से टकरा जाने से हुआ। घाय़लों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

वहीं बलरामपुर में, बलरामपुर-बढ़नी मार्ग पर एक रोडवेज बस की कार से टक्कर हो जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर अंबेडकरनगर और बस्ती सीमा पर एक बस और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

 

दुर्घटना टांडा कलवारी पुल के पास बस्ती जिले में हुई। वहीं मिर्जापुर में सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।