सितम्बर 3, 2023 8:46 अपराह्न | LUCKNOW | UP NEWS | Uttar Pradesh | UTTAR PRADESH NEWS

printer

प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत और 7 लोग घायल

प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए हैं। पीलीभीत में आज तड़के एक मार्ग दुर्घटना में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा जिले के सेहरामऊ इलाके में उस समय हुआ, जब एक कार सड़क के किनारे खड़े वाहन से टकरा गई। सभी मृतक लखनऊ के रहने वाले हैं और कार से नैनीताल जा रहे थे। उधर, वाराणसी के रोहनिया इलाके के लठिया ओवर ब्रिज पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिसके नतीजे में 2 युवकों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए।