मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 11, 2024 4:14 अपराह्न

printer

प्रदेश में अब आंगनवाड़ी में सभी को आयुष्मान भारत “निरामयम“ योजना का लाभ मिलेगा

प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा तथा ऊषा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाईजर, कोटवार एवं संविदा कर्मियों को अब आयुष्मान भारत “निरामयम“ योजना का लाभ मिलेगा।

इसके तहत प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ स्वीकृत किया गया है। राज्य शासन द्वारा पूर्व में स्वीकृत पात्र श्रेणियों में सम्मिलित हितग्राहियों के अलावा इन लोगों को शामिल किया है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मो. सुलेमान ने विभागों से पात्र हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं, जिससे पात्र हितग्राहियों को योजनानुसार लाभ उपलब्ध कराया जा सके।