प्रदेश में लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण की 9 सीटों भोपाल, बैतूल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा और राजगढ़ में 7 मई को वोट डाले जाएंगे। अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान करें इसके लिए “चलें बूथ की ओर” अभियान सभी संसदीय क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। तीसरे चरण के लिये 20 हजार 456 मतदान केन्द्रों पर पेयजल, जरूरी दवाइयां और टेन्ट की व्यवस्था की जा रही है। मतदाता सूचना पर्ची का वितरण कराया जा रहा है।
भोपाल लोक सभा सीट के लिए करीब 23 लाख वोटर मतदान करेंगे। इसके लिए भोपाल और सीहोर को मिलाकर कुल 2300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। करीब 17 हजार कर्मचारी और अधिकारी मतदान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।