प्रदेश में अधिकतर जिलों में बारिश का दौर जारी है। इसके फलस्वरूप प्रदेश के नौ बांधों के गेट खोलने पड़े। भारी बारिश के चलते सीहोर और हरदा में स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों में आज अवकाश घोषित कर दिया है। इधर, भोपाल में 182 सरकारी स्कूलों में शनिवार की छुट्टी रहेगी। ये स्कूल बाढ़ से प्रभावित है। बाकी सभी स्कूल लगेंगे।
भोपाल और नरसिंहपुर में कल करीब सवा इंच पानी गिरा। सीधी में सबसे ज्यादा 3 दशमलव 7 इंच बारिश हुई। रायसेन और सतना में 3 इंच बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश के चलते भोपाल में कोलार डैम, कलियासोत, भदभदा, नर्मदापुरम में तवा डैम, अशोकनगर में राजघाट, जबलपुर में बरगी, रायसेन के बारना डैम, विदिशा में हलाली डैम और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।
कटनी मे पिछले दिनो से हो रही लगातार वारिस से कटनी के नदी नालो मे जल स्तर लगातार बढ रहा है। जिसको देखते हुए जिले मे रेड अलर्ट जारी किया गया है।