मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 8, 2024 3:35 अपराह्न

printer

प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल सहित 37 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल सहित 37 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहींग्वालियरभिंडदतियानिवाड़ीटीकमगढ़छतरपुररीवामऊगंज और सीधी में दोपहर तक तेज गर्मी और शाम को आंधी चल सकती है। प्रदेश में कल सबसे अधिक तापमान 46 डिग्री सेल्सियस छतरपुर में दर्ज किया गया।

प्रदेश में इन दिनों कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है तो कुछ हिस्सों में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। इस के चलते कई जिलों का मौसम बदला। इंदौररतलामधारछिंदवाड़ाकटनी और विदिशा में बारिश हुई। रतलाम में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहींसिवनी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इधरखरगोन में तेज आंधी से एक कच्चा मकान गिर गयाजिससे कुछ लोग घायल हो गये ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला