मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल सहित 37 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज और सीधी में दोपहर तक तेज गर्मी और शाम को आंधी चल सकती है। प्रदेश में कल सबसे अधिक तापमान 46 डिग्री सेल्सियस छतरपुर में दर्ज किया गया।
प्रदेश में इन दिनों कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है तो कुछ हिस्सों में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। इस के चलते कई जिलों का मौसम बदला। इंदौर, रतलाम, धार, छिंदवाड़ा, कटनी और विदिशा में बारिश हुई। रतलाम में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं, सिवनी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इधर, खरगोन में तेज आंधी से एक कच्चा मकान गिर गया, जिससे कुछ लोग घायल हो गये ।