प्रदेश में अगले 2 दिन तक तेज बारिश होने की सम्भावना नहीं है, लेकिन सितंबर माह की शुरुआत तेज बारिश के साथ होगी। मौसम विभाग के अनुसार आज से बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके चलते लो प्रेशर एरिया भी सक्रिय हो जाएगा। इसका प्रभाव 2 दिन बाद देखने को मिलेगा।
3 से 4 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश में अब तक 33 दशमलव 6 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन की 90 फीसदी है। इंदौर जिले में 25 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई है। यह गत वर्ष से कम है।