झारखंड में अगले पांच दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। राज्य के विभिन्न भागो में तेज हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। राजधानी समेत झारखंड के दक्षिणी हिस्से में पिछले 24 घंटों के दौरान अच्छी बारिश हुई। पूर्वी सिंहभूम में 76 दशमलव चार मिलीमीटर बारिश हुई जबकि रांची से टाटीसिलवे में 39 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा दुमका, जमशेदपुर और अन्य इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पलामू और आसपास के जिलों को छोड़कर अन्य भागों में तापमान सामान्य रहेगा।
Site Admin | मई 23, 2024 8:29 अपराह्न
प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा
