प्रदेश में अगले दो दिन ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण राज्य में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं, जिससे तापमान में भारी गिरावट आने की आशंका है। विभाग ने 12 जनवरी को देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में मौसम खराब होने का येलो अलर्ट जारी किया है।
Site Admin | जनवरी 10, 2025 6:28 अपराह्न
प्रदेश में अगले दो दिन ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना
