उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आज रूक-रूककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी राज्य में बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस अवधि के दौरान कहीं-कहीं आंधी और गरज के साथ भारी बारिश भी हो सकती है।