मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 19, 2024 4:00 अपराह्न

printer

प्रदेश में अगले एक साल में 10 हजार बैकलॉग के पदों पर भर्तिया होगी

प्रदेश में अगले एक साल में 10 हजार बैकलॉग के पदों पर भर्ती की जाएगी इससे अनुसूचित जातिअनुसूचित जातिअन्य पिछड़े वर्गों तथा निःशक्तजनों को रोजगार का लाभ मिलेगा। इन बैकलॉग/कैरीफारवर्ड पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान की समय-सीमा को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अब 1 जुलाई 2024 से 30 जून, 2025 तक इन पदो पर भर्ती हो सकेगी। बैकलॉग के 17 हजार पद में से 7 हजार पद भरे जा चुकें हैं। अभी 10 हजार पद शेष हैं जो इस दौरान भरे जाएगें। यह निर्णय कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में लिया गया। इसके साथ ही शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को सातवें वेतनमान में देय मंहगाई भत्ता / राहत की दर में 01 जुलाई, 2023  से 4 प्रतिशत की वृद्धि की जाकर 46 प्रतिशत करने एवं राज्य शासन के छठवें वेतनमान में कार्यरत शासकीय सेवकों तथा राज्य शासन के उपक्रमों/निगमों/मण्डलों तथा अनुदान प्राप्त संस्थाओं के राज्य शासन में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत चौथे एवं पांचवें वेतनमान में अनुपातिक आधार पर मंहगाई भत्ते में वृद्धि का करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने विभागों को सुविधाजनक तरीके से क्लाउड सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए मध्यप्रदेश क्लाउड पॉलिसी-2024“ का अनुमोदनस्मार्ट-पीडीएस राज्य में लागू करने सहित कई अन्य निर्णय लिए गए।