मई 23, 2024 8:53 अपराह्न

printer

प्रदेश में अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रमुख दलों के वरिष्ठ नेताओं और स्टार प्रचारकों ने कीं जनसभाएं

 

प्रदेश में छठे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रमुख दलों के वरिष्ठ नेताओं और स्टार प्रचारकों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं कीं। इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अम्बेडकर नगर और सिद्धार्थनगर में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि चुनाव बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए पुनः सत्तासीन होगा। उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष देशवासियों को गुमराह कर रहा है। अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग को मिलने वाला आरक्षण कोई नहीं समाप्त कर सकता है। श्री शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर मज़हब के आधार पर मिलने वाला आरक्षण जरूर समाप्त किया जाएगा। वहीं रक्षामंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लालगंज में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि भाजपा इस बार प्रदेश की सभी 80 सीटों पर विजय पताका लहरायेगी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में आतंकवाद और नक्सलवाद पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और केन्द्र सरकार की नीतियों से अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है।

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन की सभाओं में उमड़ रहा जनसैलाब देश में होने वाले राजनैतिक बदलाव का संकेत है। श्री यादव ने कहा कि गठबंधन सरकार बनने पर तीस लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगीए ताकि शिक्षित युवाओं रोजगार मिल सके। उधर बसपा प्रमुख मायावती ने मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की तरह ही जातिवादी, पूंजीवादी और गलत नीतियों के कारण अब भाजपा भी केंद्र में सत्तासीन नहीं हो पाएगी। सुश्री मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार का अच्छे दिन लाने का वादा पूरी तरह खोखला साबित हुआ है।