मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2024 10:15 अपराह्न

printer

प्रदेश मेंं ‘‘शत-प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ के अंर्तगत आयोजित किए जा रहे हैं विशेष कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तहत अधिक से अधिक मतदान के लिए विभिन्न जिलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह ने राजधानी में पद्मश्री से सम्मानित व्यक्तियों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर उन्हें आमंत्रण पत्र के साथ ही पीला चावल सौंपा तथा मतदान करने का आग्रह किया।
उधर, मुंगेली जिले में ‘‘शत-प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ के तहत रोजगार के लिए बाहर गए मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए घर वापस बुलाने ‘‘घर आजा संगी अभियान’’ चलाया गया। इसके तहत महिला और बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, एनआरएलएम तथा मतदाता संगवारियों ने जिले के पलायन किए बाईस हजार से अधिक मतदाताओं से फोन पर बातचीत की। इनमें से आठ हजार से अधिक मजदूरों की घर वापसी हो चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा इन मजदूरों के घर लौटने पर उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया।