मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 15, 2024 4:39 अपराह्न

printer

प्रदेश भर में 17 जून को मनाई जाएगी ईद-उल-अजहा

प्रदेश भर में 17 जून को ईद-उल-अजहा मनाई जाएगी। भोपाल शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने  अपील की है कि ईद की नमाज ईदगाह में ही पढ़ी जाए और देश की सरफरोशी के लिए दुआए की जाए। उन्होने बताया ईदगाह पर नमाज सुबह 7 बजेजामा मस्जिद में सवा सात बजेताज-उज-मसाजिद में साढ़े सात बजे और मोती मस्जिद में नमाज का समय पोने आठ बजे होगा।