प्रदेश भर में 17 जून को ईद-उल-अजहा मनाई जाएगी। भोपाल शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने अपील की है कि ईद की नमाज ईदगाह में ही पढ़ी जाए और देश की सरफरोशी के लिए दुआए की जाए। उन्होने बताया ईदगाह पर नमाज सुबह 7 बजे, जामा मस्जिद में सवा सात बजे, ताज-उज-मसाजिद में साढ़े सात बजे और मोती मस्जिद में नमाज का समय पोने आठ बजे होगा।
Site Admin | जून 15, 2024 4:39 अपराह्न
प्रदेश भर में 17 जून को मनाई जाएगी ईद-उल-अजहा
