प्रदेश भर में हनुमान जयंती धार्मिक उल्लास के साथ मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रदेश भर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किये जा रहे है। रायसेन जिले में धूमधाम के साथ हनुमान जयंती मनाने की तैयारिया जारी है। हनुमान जयंती के अवसर पर जिले भर के हनुमान मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। वहीं उज्जैन में हनुमान जयंती के अवसर पर जिले और शहर के सभी हनुमान मंदिरों में साफ सफाई आकर्षक साज-सजा के साथ हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया है। हनुमान मंदिरों में भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। साथ ही जिले में अनेक स्थानों पर रामायण, हवन और अनुष्ठान के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
Site Admin | अप्रैल 23, 2024 3:01 अपराह्न
प्रदेश भर में हर्षों उल्लास के साथ मनाई जा रही है हनुमान जयंती
