अगस्त 27, 2024 10:46 पूर्वाह्न

printer

प्रदेश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

प्रदेश भर में कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देर रात तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचते रहे। सभी थानों और पुलिस लाइन्स में भी भव्य झांकी सजायी गयी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान मथुरा और वृंदावन में खास उत्साह देखा गया। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर और इस्कॉन सहित मथुरा के सभी मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गयी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा पहुंच कर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन-पूजन किए।

उन्होंने शाम को लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन्स के साथ ही अपने गृह जनपद गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूजा-अर्चना की। उधर, काशी के प्रमुख और प्राचीन भगवान आदि केशव मंदिर में भी भव्य आयोजन हुआ। अमरोहा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का खास उत्साह देखने को मिला। यहां ऐतिहासिक राम ढोल शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें मनमोहक झांकियों ने सभी को आकर्षित किया। इसी तरह अयोध्या, आगरा, कानपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हमीरपुर, झांसी सहित विभिन्न जिलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।