मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 30, 2024 10:23 अपराह्न

printer

प्रदेश भर में मानसून सक्रिय, शासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

प्रदेश भर में मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले दो दिनों में कई जिलों में रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम में बदलाव आया है। वहीं कई जनपदों में नदियां उफान पर हैं और गांव जलमग्न हो गये हैं। बारिश से अमरोहा जिले के गंगा धाम तिगरी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं श्रावस्ती में राप्ती नदीं का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं। ज़िला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील के साथ-साथ एहतियात के तौर पर कई बाढ़ चौकियां  स्थापित की हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों के दौरान समूचे राज्य में कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश की होने का अनुमान जताया है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुये लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।