मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 8, 2024 3:37 अपराह्न

printer

प्रदेश भर में नदियों एवं तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मुरैना ज़िले से लेकर बालाघाट तक तथा अलीराजपुर ज़िले से लेकर सिंगरौली तक नदियों एवं तालाबों में जीर्णोद्धारगहरीकरण और मरम्मत का कार्य सघन रूप से किया जा रहा है। पर्यावरण दिवस पर शुरू किए गए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश भर में जल-स्रोतों के संरक्षण और साफ-सफाई के साथ-साथ व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। प्रदेश में 16 जून तक संचालित किये जा रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत 3 हजार 90 करोड़ लागत के जल संरक्षण के 990 कार्य आरंभ होगे। प्रत्येक जिलेविकासखंड और पंचायत स्तर पर जल संरचनाओं की मरम्मतपर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के लिए जनभागीदारी से गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग मंत्री  प्रहलाद पटेल द्वारा रायसेन जिले की बेगमगंज जनपद अंतर्गत धसान नदी के उद्गम स्थल जसरधी टोरिया पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उच्च शिक्षातकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार के नेतृत्व में कल शाजापुर जिले की ग्राम पंचायत अख्तयारपुर में प्राचीन बावड़ी की पूजा कर उसकी साफ-सफाई एवं गहरीकरण का कार्य प्रारम्भ किया गया। बालाघाट में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नलकूपों के जल स्तर बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। यहाँ चांगोटोला में बने 120 वर्ष पुराने तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रारम्भ किया गया है। नीमच जिले की सभी 243 ग्राम पंचायतों में 434 कुओं20 बावडियों एवं 278 हेण्‍डपम्‍पों की सफाई की गई।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला