मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 27, 2024 7:47 अपराह्न

printer

प्रदेश के 44 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों के लिए उनतीस करोड़ रूपये से अधिक की राशि विभाग द्वारा स्वीकृत की गयी

श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के तहत छत्तीसगढ़ के 44 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों के खाते में उनतीस करोड़ रूपये से अधिक की राशि जारी की जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा राशि स्वीकृत कर दी गई है।
श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि विभाग की अलग-अलग छह योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले। इसी कड़ी में महतारी जतन योजना के तहत प्रदेश के पंजीकृत छह हजार से अधिक महिला श्रमिकों के खाते में बीस-बीस हजार रूपये की राशि दी जाएगी। इसी तरह, प्रदेश के श्रमिक परिवारों के बच्चों के गणवेश, पुस्तक और कॉपी खरीदने के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इसके तहत कक्षा पहली से आठवीं तक के लिए प्रत्येक बच्चे को एक हजार और कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के लिए दो हजार रूपये की सहायता राशि दी जाती है। नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत इस साल प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के लिए सोलह हजार श्रमिक बच्चों को छात्रवृत्ति मिलेगी।