छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रायपुर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में एच.आई.वी. एड्स की रोकथाम और जन-जागरूकता के लिए सघन प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आईईसी अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन-नाको के सुझावों के अनुसार राज्यभर में एचआईवी और यौन संचारित संक्रमणों के बारे में आम जनता विशेषकर युवाओं के ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के लिए गहन आईईसी अभियान शुरू किया गया है। इस मौके पर श्री जायसवाल ने एड्स की रोकथाम के लिए जन जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ पांच जिलों – रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर और सरगुजा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करेगा।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 8:05 अपराह्न
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एच.आई.वी. एड्स की रोकथाम और जन-जागरूकता के लिए प्रचार अभियान का किया शुभारंभ
