मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 27, 2024 7:51 अपराह्न

printer

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किडनी पीड़ित मरीजों के लिए दस बिस्तर के डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गरियाबंद के कोविड अस्पताल में बनाए गए जिले के किडनी पीड़ित मरीजों के लिए दस बिस्तर के डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया। इसके अलावा श्री जायसवाल ने गरियाबंद अस्पताल के मरीजों के लिए तीन और सुपेबेड़ा के मरीजों के लिए एक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बनाए गए प्रयोगशाला कक्ष सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सुपेबेड़ा में दो नये डायलिसिस केन्द्र की स्थापना की जाएगी। श्री जायसवाल ने बताया कि तेल नदी से पानी की सप्लाई कर उसे फिल्टर प्लांट के माध्यम से शुद्ध कर गांव में प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा।