मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 5, 2023 6:54 अपराह्न

printer

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगाः सीएम पुष्कर सिंह धामी

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को अब व्यावसायिक शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इसको लेकर राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में स्विट्जरलैंड के एजुकेशन ग्रुप से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत स्विस एजुकेशन ग्रुप राज्य में विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने के साथ ही एक माह का प्रशिक्षण देगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा का प्रशिक्षण मिलने से वे स्वरोजगार से जुडेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इन दोनों क्षेत्रों में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। श्री धामी ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन के साथ ही पर्यावरण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किये जा रहे हैं।