प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता-मशाल का आयोजन किया जाएगा। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने बताया कि यह आयोजन राज्य के चालीस हजार मध्य और उच्च विद्यालयों में होगा और लगभग साठ लाख बच्चे इसमें शामिल होंगे। इसका आयोजन अट्ठाईस अक्टूबर से सात दिसम्बर के बीच किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मशाल के तहत फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, साइकिलिंग और एथलेटिक्स की स्पर्धाएं होंगी। श्री शंकरण ने कहा कि प्रतियोगिता के तहत बच्चों के अंदर छुपी खेल प्रतिभा को एक मंच मिलेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित बच्चों को प्रेरणा योजना के तहत सालाना तीन लाख रुपये की खेल छात्रवृत्ति दी जाएगी।