मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 1, 2025 3:48 अपराह्न

printer

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में चतुर्थ श्रेणी के 1 हजार 300 पदों को जल्द भरा जाएगा

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से खाली पड़े चतुर्थ श्रेणी के 1 हजार 300 पदों को जल्द भरा जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इन पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
 
 
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अस्पतालों में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की तत्काल भर्ती के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विभिन्न संवर्गों में रिक्त पदों की भर्ती पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की कमी से अस्पतालों की स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित हुई है, जिसे दुरुस्त करने के लिए ये भर्तियां आवश्यक हैं।
 
 
स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए डॉ. रावत ने जिला और उप-जिला अस्पतालों में सुविधाओं की समीक्षा करने, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने, मरीजों के बेड की चादरें प्रतिदिन बदलने और अस्पताल परिसरों में आवश्यक होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए।