मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 14, 2024 3:46 अपराह्न

printer

प्रदेश के सभी स्कूलों में आज मनाया जा रहा है बाल दिवस

प्रदेश के सभी स्कूलों में आज बाल दिवस मनाया गया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल सिंह ने कहा कि बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और उन्हें बेहतर शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि बच्चों का सही विकास ही एक मजबूत और समृद्ध समाज की नींव रखता है। राज्यपाल ने समाज के सभी लोगों से आग्रह किया कि वे वंचित वर्गों के बच्चों को भी आगे बढ़ने के अवसर देने में सहयोग करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना सबकी जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के संतुलित और समग्र विकास से ही देश और समाज को खुशहाल बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बाल अधिकारों के संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।