मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2024 8:25 अपराह्न

printer

प्रदेश के सभी श्रमिकों को राज्य शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएः लखनलाल देवांगन

छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा है कि प्रदेश के सभी श्रमिकों को राज्य शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। अपने विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री देवांगन ने कहा कि श्रमिकों के हित को प्राथमिकता देते हुए संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए।

 

उन्होंने निर्माण श्रमिकों के बच्चों को  प्रदेश में निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना का लाभ दिलाने को कहा। बैठक में श्रम मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अत्यधिक जोखिम और जोखिम श्रेणी के कारखानों का निरीक्षण हर वर्ष दो से तीन बार किए जाएं।  

 

श्रम मंत्री ने लंबित मामलों का निराकरण पंद्रह दिनों के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।