प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में महात्मा गांधी की 155वीं जयंती स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाई गई। सभी निकायों में श्रमदान सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अन्तर्गत निकाय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सफाई मित्रों और स्वच्छता चैम्पियनों को सम्मानित किया गया। वहीं 26 सितम्बर से चल रहे 155 घंटे के नॉन स्टॉप महा सफाई अभियान का भी आज समापन हो गया। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने लखनऊ के मार्टिनपुरवां में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का समापन करते हुए श्रमदान किया।
Site Admin | अक्टूबर 2, 2024 8:53 अपराह्न
प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में महात्मा गांधी की 155वीं जयंती ‘स्वच्छ भारत दिवस’ के रूप में मनाई गई
