प्रदेश के सभी जिलों में श्री हनुमान जयंती श्रद्धा-भक्ति और हर्शोल्लास के वातावरण में मनायी जा रही है। इस अवसर पर हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड और श्रीरामचरित मानस के पाठ आयोजित किए गये है। सुबह से ही श्रीहनुमान जी के दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में श्रीहनुमत महाप्रभु की विधि-विधान से आराधना की और उनकी आरती उतारी। अयोध्या में श्रीहनुमान जयंती के अवसर पर सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में भी दर्शन-पूजन के लिये श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सरयू तट स्थित दक्षिण परम्परा के कालेराम मंदिर में स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिये श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर श्रीहनुमान विग्रह की विशेष सज्जा और आराधना का आयोजन किया गया। पीलीभीत में इस अवसर पर कई स्थानों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी और भण्डारे का आयोजन किया गया।
Site Admin | अप्रैल 23, 2024 7:29 अपराह्न
प्रदेश के सभी जिलों में श्री हनुमान जयंती श्रद्धा-भक्ति और हर्शोल्लास के साथ मनाया गया