मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 23, 2024 12:23 अपराह्न

printer

प्रदेश के सभी जिलों में विकास और शासन की प्राथमिकताओं के अनुसार कार्यों का क्रियान्वयन किया जाए: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियो से कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में विकास और शासन की प्राथमिकताओं के अनुसार कार्यों का क्रियान्वयन किया जाए। उन्होने कहा कि हम ये सुनिश्चित करे की कानून व्यवस्था सहित सभी क्षेत्रो में आदर्श रहे उन्होने साफ कहा कि अपने जिले में सभी व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर्स और एसपी जिम्मेदार होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कल शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए कलेक्टर, कमिश्नर कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि परीक्षाओं को देखते हुए निर्धारित ध्वनि से अधिक कोलाहल यंत्रों पर नियंत्रण, नशे का व्यापार करने वालों पर अंकुश, पराली जलाने पर रोक, किसानों के लिए खाद और उर्वरक के व्यवस्थित वितरण, राजस्व कार्यों के त्वरित निराकरण को मुस्तैदी से किया जाए। खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 22 हजार थानों की सीमाओं में आवश्यक परिवर्तन हुए हैं।