प्रदेश के सभी जिलों में नवम्बर माह के दौरान करियर मेलों का आयोजन किया जायेगा। इन मेलों का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को करियर के अनेक विकल्पों, शिक्षा और रोजगार के नये अवसरों की जानकारी देने के लिये बेहतरीन मंच प्रदान करना है। मेले में छात्रों को उनकी रुचियों और क्षमताओं के आधार पर उचित करियर चुनने में मदद की जायेगी। करियर मेले में विभिन्न शैक्षणिक संस्थान, व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, निजी और सरकारी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोक्ता भी भाग लेंगे। राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने करियर मेले के सफल आयोजन के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2024 10:25 अपराह्न
प्रदेश के सभी जिलों में नवम्बर माह के दौरान करियर मेलों का आयोजन
