छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में गर्मी की छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों के लिए समर कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस कैंप में बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिध्दार्थ कोमल सिंह परदेशी ने सभी जिलों के कलेक्टरों को जारी निर्देश में कहा है कि पंद्रह जून तक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों में अथवा गांव-शहर के सामुदायिक भवनों में समर कैंप का आयोजन किया जाए। इस कैम्प में चित्रकला, गायन, वादन, निबंध, कहानी-लेखन, हस्तलिपि-लेखन, नृत्य, खेलकूद के साथ ही अपने गांव-शहर का ऐतिहासिक परिचय जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएं।
Site Admin | मई 14, 2024 8:59 अपराह्न
प्रदेश के सभी जिलों में गर्मी की छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों के लिए समर कैंप आयोजित करने के निर्देश
