मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2025 1:22 अपराह्न

printer

प्रदेश के सभी जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक बारिश का दौर जारी है। बारिश से राज्य की प्रमुख नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए शासन-प्रशासन के स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और भूस्खलन से कई सड़कें बाधित हैं, जिन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। रुद्रप्रयाग जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ धाम जाने वाला मोटर मार्ग, सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड के बीच मलबा पत्थर आने से बाधित है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि आम जनमानस और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत अग्रिम आदेशों तक केदारनाथ धाम यात्रा स्थगित की गई है। केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित रुकवाया गया है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम पैदल मार्ग सहित पूरे जिले में पुलिस बल अलर्ट है। मौसम की चेतावनी को देखते हुए पुलिस ने लोगों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने की अपील की है। उधर, चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह भूस्खलन से बाधित है। भनेरपानी में अवरुद्ध बदरीनाथ राजमार्ग को आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया गया है।