कोलकाता के आरजीके मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन-आई.ए.एम. के आह्वान पर छत्तीसगढ़ सहित देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर है। हड़ताल के कारण सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी तथा ऑपरेशन सहित अन्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं। अस्पतालों में सिर्फ आपातकालीन सेवा जारी है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ प्रवक्ता सुरेन्द्र शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के सभी चिकित्सक और नर्सिंग होम में आज सुबह छह बजे से कल शाम छह बजे तक केवल आपातकालीन सेवा ही जारी रहेगी। अन्य सभी चिकित्सकीय कार्य बंद रहेगा।
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन देते हुए उनसे व्यापक जनहित में कार्य पर लौटने का आग्रह किया है। मंत्रालय ने कहा है कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों का सुझाव देने के लिए एक समिति बनाई जाएगी और राज्य सरकारों सहित सभी हितधारकों के प्रतिनिधियों को अपने सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 7:38 अपराह्न
प्रदेश के सभी चिकित्सक और नर्सिंग होम में कल शाम छह बजे तक केवल आपातकालीन सेवा ही रहेगी जारी