सितम्बर 5, 2024 9:07 अपराह्न

printer

प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में सहकारी समितियों का बनाया जाएगा नेटवर्क

छत्तीसगढ़ की सभी ग्राम पंचायतों में सहकारी समितियों का नेटवर्क बनाया जाएगा। साथ ही हर पंचायत में सहकारी समितियां गठित की जाएंगी। सहकारिता विभाग के सचिव डॉक्टर सी.आर. प्रसन्ना ने ‘सहकार से समृद्धि’ पर बनाई गई कार्ययोजना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में पंचायतवार, पेक्स, मत्स्य और दुग्ध समितियों की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही क्रियाशील और अक्रियाशील समितियों का चिन्हांकन कर उन्हें सक्रिय करने के निर्देश भी दिए गए। डॉक्टर प्रसन्ना ने कहा कि ऐसी ग्राम पंचायतें जहां एक भी समिति नहीं है, वहां नई समितियों का गठन किया जाए। आगामी खरीफ फसल की खरीदी को लेकर उन्होंने कहा कि सभी समितियों के पुराने कार्यों का ऑडिट अनिवार्य रूप से कराया जाए।