प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कल ओलावृष्टि और बारिश से किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि से जगह-जगह खेतों में पानी भरने से गेहूं, आलू के साथ सेब की फसल को नुकसान हुआ है। किसानों ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की। भटवाड़ी क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। साथ ही ओलावृष्टि होने से गेहूं, आलू सहित अन्य फसलों को नुकसान हुआ।
वहीं कल शाम स्योरी फल पट्टी, भाटिया गांव और धारी कफनौल क्षेत्र में सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि और तेज हवा से सेब के पेड़ों पर निकले फूल और पत्तियां झड़ गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्योरी फल पट्टी और भाटिया गांव के बगीचों में सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है। ओलों और अंधड़ से फूल झड़ गए हैं, जिसका असर उत्पादन पर पड़ेगा। काश्तकारों ने स्थानीय प्रशासन से फलपट्टी के मुआवजे की मांग की है।
उधर, बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र में कल शाम ग्राम पोथिग और तोली में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कुल 15 बकरियों की मृत्यु हो गई।
वहीं, संबंधित अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर क्षति का आकलन शुरू किया और प्रभावितों को शीघ्र सहायता राशि प्रदान किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
तेज बारिश और आंधी-तूफान से न केवल मवेशियों की जान गई, बल्कि जिले के कई क्षेत्रों में फल, सब्जी और खेतों की फसलों को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है।