अप्रैल 2, 2025 6:08 अपराह्न

printer

प्रदेश के विभिन्न शक्तिपीठों और मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की

चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन प्रदेश के विभिन्न शक्तिपीठों और मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की। वहीं, चम्पावत जिले में मां पूर्णागिरि, मां बाराही, शीतला देवी, अखिलतारणी, हिंगलादेवी मंदिर के साथ ही, व्यान्धुरा, गोल्ज्यू मंदिर, बालेश्वर, रिषेश्वर और जागोली मन्दिर सहित विभिन्न मन्दिरो में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। हिंगला देवी मंदिर के पुजारी गोकुलानन्द पाण्डेय ने बताया कि स्कंदमाता की उपासना से निःसंतान दंपति को संतान की प्राप्ति होती है।

वही मंदिर में दर्शन करने आई श्रद्धालु रेखा देवी ने कहा कि वे आज  हिंगला देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आई हैं।