मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2024 9:59 पूर्वाह्न

printer

प्रदेश के विभिन्न भागों में अगले चौबीस घंटों के दौरान भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

प्रदेश के विभिन्न भागों में मॉनसून की गतिविधियां सामान्य बनी हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक ने बताया कि अगले चौबीस घंटों के दौरान कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान उत्तर और दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है। वहीं, अगले अड़तालीस घंटों में राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इधर, हमारे संवाददाता ने बताया है कि शेखपुरा जिले में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। एसडीओ तथा एसडीपीओ आवास समेत कई सरकारी कार्यालयों में पानी भर गया है।