आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। जिला न्यायालय बैतूल में लोक अदालत के दौरान मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरणों और एन आई एक्ट प्रकरणों के निराकरण के लिए बीमा कंपनी के अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं क्लेमेंट अधिवक्ताओं के साथ प्रीसिटिंगों का आयोजन होगा।
नगर निगम, भोपाल के सभी जोन एवं वार्ड कार्यालयों में नेशनल लोक अदालत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। छिन्दवाड़ा के जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय और तहसील न्यायालय परासिया, चौरई, पांढुर्णा, सौंसर, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, तामिया एवं हर्रई में नेशनल लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।