कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों में आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 सीधी भर्ती के लिये पहले दिन की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। यह परीक्षा कल के अलावा 25, 30 और 31 अगस्त को भी सड़सठ जिलों के एक हजार एक सौ चैहत्तर केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ ही संबंधित जिलों के डीएम और एसएसपी समेत कई आला अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था जांची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परीक्षा केन्द्रों के आसपास हाॅट स्पाॅट की निगरानी ड्रोन कैमरों से कराई जा रही है। सुरक्षा प्रबंधों में तकनीक का भी अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित कराया जा रहा है। सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यथी पंजीकृत हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक दो लाख 67 हजार 296 अभ्यर्थी बिहार के हैं।
परीक्षा से सम्बंधित शिकायत या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं। ये नंबर हैं शून्य पांच दो दो – दो छह एक एक एक एक सात तथा शून्य पांच दो दो – दो छह एक एक एक एक आठ, और शून्य पांच दो दो – दो छह एक एक एक एक नौ। तीनों नंबर लखनऊ जिला प्रशासनिक मुख्यालय कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम के हैं।
प्रदेश सरकार के मुताबिक पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए विभिन्न प्रदेशों से आ रहे अभ्यर्थियों के लिए परिवहन के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। रेलवे आठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। तो वहीं कुछ ट्रेने विलंब से भी चलाई जाएंगी। रोडवेज की बसो में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड दिखाकर निःशुल्क यात्रा की भी सुविधा दी गयी है।