मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 8:14 अपराह्न

printer

प्रदेश के विभिन्न जिलों में 17 अक्टूबर से 09 मार्च तक स्वदेशी मेले का आयोजन

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में 17 अक्टूबर से लेकर 09 मार्च के बीच स्वदेशी मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला कबीरधाम, बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव और जगदलपुर में आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा आयोजित होने वाले ’स्वदेशी मेले’ के ब्रोशर का विमोचन किया। इस अवसर पर भारतीय विपणन विकास केंद्र के मेला प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया कि पिछले दो दशक से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष विभिन्न जिलों में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी मेला भारतीय उद्यमियों के लिए नए व्यावसायिक अवसर उपलब्ध करता है। यह मेला भारतीय उत्पादकों, ग्रामीण, कुटीर, निजी, सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के लिए लाभकारी आयोजन के रूप में उभरा है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला