अगस्त 9, 2024 9:24 अपराह्न

printer

प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का सिलसिला जारी, प्रशासन अलर्ट पर

प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। उधर, पहाड़ों पर भी हो रही निरन्तर बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण विभिन्न नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है या उसके करीब है। गिरजा और शारदा बैराज से तीन लाख छः हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से सरयू नदी का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है। आसपास के गांवों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। नदी किनारे के गांव के लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं। वहीं, गंगा नदी, बलिया और घाघरा नदी बाराबंकी में खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है। इसके अलावा गंगा नदी बदायूं, शारदा नदी लखीमपुर खीरी और घाघरा नदी अयोध्या और बलिया में खतरे के निशान के काफी करीब है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, इस कारण नौका संचालन के साथ ही क्रूज का परिचालन भी रोक दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।