मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2024 8:46 अपराह्न

printer

प्रदेश के विभिन्न जिलों में छात्र-छात्राओं के लिए समर कैंप का आयोजन

रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में इन दिनों छात्र-छात्राओं के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने राजधानी में समर कैंप का शुभारंभ किया। इस कैम्प में अब तक छह सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने निःशुल्क पंजीयन करा लिया है। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि गर्मियों की छुट्टी में समय का सदुपयोग करते हुए बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों की ओर ले जाने के लिए समर कैम्प एक अच्छा प्रयास है। समर कैम्प में स्पोकन इंग्लिश, कैलीग्राफी, रूबिक्स, साईस मॉडल, हैंडीक्राफ्ट, योगा और ध्यान, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, पेंटिग, बांसुरी वादन, नृत्य गायन, कठपुतली, मेहंदी, शतरंज, रोप स्कीपिंग, बॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल, ताईक्वांडो जैसी अनेक विधाओं को शामिल किया गया है। इस कैम्प में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी जे.आर. दानी शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में सुबह सात से दस बजे के बीच पंजीयन करा सकते हैं।
वहीं, रायगढ़ जिले में भी समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह, राजनांदगांव जिले में बीस मई से समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में कला और रचनात्मक क्षेत्र के विशेषज्ञों को आमंत्रित करके उनसे छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।