लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग अलग जनजागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन जारी है। वाराणसी जिले में छात्राओं ने कल रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। गोरखपुर जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महानगर इकाई द्वारा महिला छात्रावास में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
भदोही जिले में स्वीप के तहत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्राथमिक पाठशाला महजूदा में बूथ चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप प्रभारी और मुख्य विकास अधिकारी ने इस मौके पर बुजुर्ग मतदाता को सम्मानित किया। औरैया जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विविध गतिविधियों के जरिये मतदान के लिए संकल्प लिया गया और लोगों में जागरूकता का संदेश दिया गया। आजमगढ़ जिले में पिंक स्कूटी रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।