प्रदेश के विभिन्न जिलों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विविध प्रकार की गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। भदोही जिले में वहां के जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बाइक चलाकर मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व किया। वहां आयोजित मतदाता जागरूकता बाइक रैली और सभा में विभिन्न विभागों के करीब 1 हजार अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। गोरखपुर जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर मृणाल अविनाश जोशी ने मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह वैन गांव-गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक करेगी। सोनभद्र में जिले के रोप प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली और चित्रकला प्रतियोगिता के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया। वाराणसी जिले में स्वीप के अन्तर्गत स्कूली बच्चों के अभिभावकों को मतदान करने के लिए संकल्प पत्र भेजकर भरवाया जा रहा है। महराजगंज जिले में जिलाधिकारी अनुनय झा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित लोगों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में संवाद किया। उन्होंने सभी चयनित लोगों से स्वीप कार्यक्रम से जुड़कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
Site Admin | अप्रैल 15, 2024 6:50 अपराह्न