मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 8, 2024 4:02 अपराह्न

printer

प्रदेश के विकास के साथ ही लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए सामुहिक प्रयास की आवश्यकता हैः सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आयोजित सचिव समिति की बैठक में हिस्सा लिया। लगभग 3 घटें तक चली इस बैठक में राज्यहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पंहुचाने में सचिवगणों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि राज्य के हर क्षेत्र में विकास के साथ ही लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है। श्री धामी ने जोर देते हुए कहा कि योजनाओं के बेहतर निर्माण और उन्हें बेहतर ढंग से लागू करने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए और इन येाजनाओं में आम लोगों के हित को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने आधुनिक तकनीक का अधिकतम उपयोग करते हुए विभिन्न कार्यों और योजनाओं के निर्माण में नवाचार पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
सुशासन पर विशेष बल देते हुए मुख्यमंत्री ने सचिवों को विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर आगामी दो सालों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाए। मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि सचिव समिति की बैठक में राज्यहित से जुड़े विषयों की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि आगामी एक वर्ष के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं का एक रोस्टर प्लान बनाया जाए, जिसमें व्यापक जनहित वाली योजनांए शामिल हों।