हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामगढ़ जिले में बीस मई को होने वाले मतदान को लेकर उपायुक्त सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक विमल कुमार ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को एक्टिव मोड में रहने और मतदाताओं के मोबालाइलेजशन की दिशा में सभी जरुरी कदम उठाने को कहा।
Site Admin | मई 18, 2024 4:05 अपराह्न
प्रदेश के रामगढ़ जिले में 20 मई को मतदान, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया आवश्यक निर्देश
